भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज यहां प्रजापति समाज के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल हुए और प्रजापति समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया। प्रजापति समाज ने श्री चौहान का जनहितैषी योजनाओं के लिये पारंपररिक साफा पहनाकर अभिनंनदन किया।
श्री चौहान ने कहा कि प्रजापति कुंभकार समाज परिश्रमी, ईमानदार और मददगार समाज है। कलाधर्मी प्रजापति समाज माटी को भी विभिन्न कलारूप देने की प्रतिभा रखता है। इसलिये यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रजापति समाज ने बेटियों का सम्मान किया है और उन्हें आगे बढने में मदद की है।
श्री चौहान ने कहा कि प्रतिभाओं की पढाई लिखाई का पूरा खर्च सरकार उठायेगी। प्रजापति समाज के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष श्री मनोज प्रजापति द्वारा माँग-पत्र प्रस्तुत करने पर श्री चौहान ने कहा कि प्रजापति समाज की मांगों का परीक्षण किया जायेगा। समाज की बेहतरी के लिये हर संभव कदम उठाये जायेंगे। इस अवसर पर सांसद आलोक संजर, राज्य माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष रामदयाल प्रजापति और बड़ी संख्या में प्रजापति समाज के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *