शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ बाबू वृंदावन शर्मा द्वारा फांसी लगाकर छोड़े गए सुसाइड नोट मामले में पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज न किए जाने के बाद शुक्रवार को मृतक बाबू के परिजनों ने शिवपुरी पुलिस अधीक्षक ऑफिस में धरना प्रदर्शन देकर कार्रवाई की मांग की। मृतक बाबू के परिजनों का आरोप था कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है और दोषियों को बचा रही है। मृतक बाबू के परिजन एकत्रित होकर एसपी राजेश चंदेल से मिले इस दौरान उनके एक परिजन ने अपना सिर एसपी के पैरों में रख दिया और गुहार लगाई कि इस मामले में एफआईआर दर्ज हो और जो लोगों के नाम सुसाइड नोट में हैं उन पर कार्रवाई हो। एसपी के पैरों में सिर रखने का मामला तूल पकड़ा तो देर शाम को पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार सहित विभाग के अन्य बाबूओं पर मामला दर्ज कर लिया।

शुक्रवार को दोपहर में ही मृतक बाबू के परिजन महिलाओं व अन्य सदस्यों के साथ एसपी ऑफिस पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने वहीं धरना दे दिया। एसपी से मांग की कि इस मामले में एफआईआर हो। मृतक बाबू के पुत्र गिरीश शर्मा ने कहा कि उनकी सुनवाई नहीं हुई तो वह स्वयं अपने प्राण दे देंगे। इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाए कि वह जब कलेक्टर अनुग्रहा पी से मिलने गए तो उन्होंने भी उनके मुलाकात नहीं की। उन्होंने आरोप लगाए कि इस मामले में डीईओ सहित अन्य बाबूओं को बचाने का प्रयास हो रहा है।

वृंदावन शर्मा द्वारा 28 जून को फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में कलेक्टर शिवपुरी ने अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में जांच दल गठित किया है। उक्त संबंध में यदि किसी भी व्यक्ति को अपना पक्ष रखना हो तो वह कलेक्टोरेट कार्यालय में 8 जुलाई की सुबह 11.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक रख सकता है। वहीं घटना के दूसरे दिन से डीईओ कटियार छुट्टी लेकर गए और वापस नहीं लौटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *