भिंड में पत्रकार संदीप शर्मा की मौत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। बता दें कि सोमवार को एक ट्रक ने पत्रकार को कुचलकर मार दिया था। वह लगातार रेत माफिया के खिलाफ लिखते थे। जिसकी वजह से उनकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था जिसमें रॉन्ग साइड से आकर एक ट्रक ने आगे बाइक पर जा रहे पत्रकार को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया था। हालांकि देर रात पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया था। पुलिस का कहना है कि उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
सिटी कोतवाली थाने के टीआई एसएस कुशवाहा ने बताया कि ट्रक ड्राइवर ने स्वीकार कर लिया है कि घटना के वक्त वही ट्रक चला रहा था। पत्रकार संदीप शर्मा की मौत की जांच के लिए गठित एसआईटी टीम आरोपी ट्रक ड्राइवर से पूछताछ कर रही है और मामले की छानबान कर रही है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए ट्रक ड्राइवर की पहचान रणवीर यादव के रूप में की है और वह भिंड के ही गड़ूपुरा का रहने वाला है। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह ट्रक मालिक के कहने पर ट्रक लेकर जा रहा था। पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी के पास हैवी व्हिकल (भारी वाहन) चलाने का लाइसेंस तक नहीं है। संदीप ने लगभग एक साल पहले पहले रेत माफिया और पुलिस के बीच सांठगांठ से जुड़ा हुआ एक स्टिंग ऑपरेशन किया था। इस स्टिंग में अटेर के एक पुलिसकर्मी को रेत माफिया से रिश्वत लेते दिखाया गया था।