अनूपपुर । पत्रकारों को गंभीर बीमारी में 50 हजार रुपये तक का सहयोग, पत्रकार बीमा और बुजुर्ग पत्रकारों को श्रद्धानिधि देने की योजना बनायी गयी है। सरकार पत्रकारों के कल्याण के लिए सदैव तत्पर है। यह बात आयुक्त जनसम्पर्क श्री राकेश श्रीवास्तव ने अनूपपुर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं से अवगत होने और उनके निराकरण के लिए जिला एवं संभाग स्तर पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे हैं।
जनसम्पर्क आयुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में शुरू की गई योजनाओं की जानकारी आम-जन तक पहुँचाने में पत्रकार अग्रणी भूमिका निभा सकते हैं। इससे दूरस्थ अंचल के लोगों को इन योजनाओं का भरपूर लाभ मिल सकेगा। उन्होंने निःशुल्क दवा वितरण, निःशुल्क पैथालॉजी जाँच, मुख्यमंत्री स्व-रोजगार और मुख्यमंत्री युवा कान्ट्रेक्टर योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।