ग्वालियर। भिण्ड जिले के लहार में चरित्र पर संदेह होने पर अपनी पत्नी की निर्मम हत्यारोपी पति ने भी उत्तरप्रदेश के उरई रेलवे स्टेशन पर आत्म हत्या कर ली। मृतक का शव रेल की पटरी पर पडा मिला है।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक भारद्वाज ने बताया कि लहार निवासी गल्ला व्यापारी प्रमोद गुप्ता ने 21 मई को तडके अपनी पत्नी श्रीमती सुमन गुप्ता की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी थी और बारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था। प्रमोद गुप्ता को शक था कि उसकी पत्नी श्रीमती सुमन गुप्ता 42 वर्ष के किसी से अनैतिक रिश्ते है। इसी बात को लेकर दोनों में आए दिन झगडा भी होता रहता था। लहार थाना पुलिस ने पति प्रमोद गुप्ता के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर उसकी गिरतारी के प्रयास शुरु ही किए थे कि कल उसका शव उत्तरप्रदेश के उरई रेलवे स्टेशन पर पटरी पर पटा मिला है।
लहार पुलिस प्रमोद गुप्ता का शव लहार लाई और उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने संभावना जताई है कि अपनी गिरतारी की वजह से प्रमोद ने आत्म हत्या की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।