रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन में लॉकडाउन का फायदा उठाकर रायसेन जिले में एसडीएम की पत्नी सरकारी गाड़ी से ड्राइविंग सीख रही थीं। सोशल मीडिया पर किसी ने वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद जिले में हड़कंप मच गया कि आखिरी एसडीएम की पत्नी सरेआम लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां कैसे उड़ा रही हैं। मामला कलेक्टर के संज्ञान में आया तो उन्होंने एसडीएम को तत्काल वहां से हटा दिया है। दरअसल, सिलवानी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) की पत्नी लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए कई दिनों से सरकारी गाड़ी से ड्राइविंग सीख रही थीं। एसडीएम अनिल जैन खुद दफ्तर में बैठकर सरकारी कार्यों को निपटा रहे थे। लॉकडाउन के दौरान उनकी सरकारी गाड़ी सड़कों पर सरपट दौड़ रही थी। वहां के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बोलोरो वाहन क्रमांक एमपी से एक मैडम सियरमउ रोड पर प्रतिदिन शाम को गाड़ी सीखने के लिए निकलती हैं।

कैमरे में जब गाड़ी ड्राइविंग करते हुए रिकॉर्ड हो गया तो वह गाड़ी की पिछली सीट पर जाकर बैठ गईं। उन्होंने कहा कि हमारी गाड़ी खराब हो गई है, इसलिए वह इसमें सवार हैं। लेकिन वह गाड़ी ड्राइविंग की बात से इनकार करती रहीं। उसके बाद वीडियो वायरल हो गया है तो अधिकारियों ने इस पर संज्ञान लिया। बताया जाता है कि अपनी कार्यशैली को लेकर पूर्व में भी एसडीएम विवादों में रहे हैं। विवाद बढ़ने के बाद अधिकारी अनिल जैन ने सफाई देते हुए कहा है कि पत्नी सरकारी गाड़ी से दवा लेने गई थी। लेकिन वीडियो में साफ दिख रहा है कि पत्नी गाड़ी ड्राइव कर रही हैं और ड्राइवर फ्रंट सीट पर ही बगल में बैठा हुआ है। जबकि पत्नी उस वक्त कह रही थी कि मेरी गाड़ी खराब हो गई इसलिए इसमें बैठी हूं।

रायसेन कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने अनिल जैन को सिलवानी एसडीएम के पद से हटाते हुए, उनका तबादला जिला मुख्यालय में कर दिया है। वहीं, डिप्टी कलेक्टर एल के खरे को सिलवानी का एसडीएम बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *