भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बागसेवनिया इलाके में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक घर में पत्नी और बेटे की मौजूदगी में अपर कलेक्टर की लाश मिली. लाश 2 दिन पुरानी बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अभी मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. इसलिए पुलिस हत्या और खुदकुशी के अलावा दूसरे बिंदुओं पर भी जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक, अपर कलेक्टर का उनकी पत्नी से विवाद चल रहा था. इसके चलते उनके बीच काफी दिनों से बातचीत भी नहीं हुई थी. जब दो दिन तक उन्होंने ने दरवाजे पर रखी खाने की थाली नहीं उठाई,  तब पत्नी ने आवाज लगाई तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई. इसके बाद पत्नी ने इसके बारे में पुलिस को बताया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अंदर जाकर देखा तो लाश पड़ी थी.

बागसेवनिया थाना प्रभारी संजीव चौकसे ने बताया कि लखन सिंह टेकाम मंत्रालय में अपर कलेक्टर के पद पर कार्यरत थे. रक्षाबंधन के बाद से वह ड्यूटी पर नहीं गए थे. उनकी पत्नी ज्योति ने घर की पहली मंजिल पर उन्हें मृत हालत में पाया. परिवार के बयान के अनुसार, लखन सिंह टेकराम शराब पीने के आदी थे. उन्होंने दो दिन से खाना भी नहीं खाया था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. चौकसे ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का खुलासा होगा. फिलहाल, पुलिस का मानना है कि उनकी हार्टअटैक से भी मौत हो सकती है. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पत्नी अपने मूकबधिर बच्चे के साथ ग्राउंड फ्लोर पर रहती थी, जबकि लखन सिंह फर्स्ट फ्लोर पर रहते थे. उनके बीच बातचीत भी नहीं होती थी. पत्नी खाने की थाली दरवाजे के बाहर रख देती थी, जिसे अधिकारी उठा लेते थे. दो दिन से लखन ने खाने की थाली भी नहीं उठाई थी. इसके बाद जब पत्नी ने लखन का मोबाइल लगाया, जो कि बंद था. इसके बाद उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद पड़ोसियों की मदद से उन्होंने दरवाजा खुलवाया और  अंदर जाकर देखा तो लखन मृत हालत में पड़े थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *