ग्वालियर। माधौगंज थाना क्षेत्र के बारहबीघा तिलक नगर में आज पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने अपने आप को गोली मार ली। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।
सीएसपी हेमंत तिवारी ने बताया कि माधौगंज थाना क्षेत्र के तिलक नगर निवासी सतेन्द्र सिंह चौहान ने पहले पत्नी अंशु चौहान को गोली मारी और फिर खुद को गोली मारकर आत्म हत्या कर ली । इस घटना में दोनों की मौत हो गई। इसकी जानकारी पुलिस को तब लगी जब अंशू के पिता ने अंशू को फोन किया। फोन घर में अकेली बची बच्ची अंशिका ने उठाया। जब उसके नाना ने पूछा कि मम्मी कहां है तो उसने कहा कि वह मर गई। वहीं पापा के बारे में पूछा तो उसने फिर कहा कि पापा भी कमरे में लेटे हैं। उठे नहीं हैं। इसकी सूचना मिलते ही अंशिका ने नाना ने अपने भाई भूपेन्द्र भदौरिया को बताया और स्वयं भी भूपेन्द्र के साथ बेटी के घर पहुंचे। वहां पर घर को बंद देख उन्होंने पहले पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के दरवाजे तोड कर घर में अंदर दाखिल हुई तो पुलिस को दो शव पडे मिले। सत्येन्द्र के हाथ में हथियार था और पास ही चले हुये कारतूस भी पडे थे। सूचना मिलते ही पुलिस की एसएफएल टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि सत्येन्द्र ने आत्महत्या क्यों की इसके क्या कारण है।