ग्वालियर। भिण्ड जिले के मालनपुर में अपने पति की प्रेमिका की पत्नी ने आज सुवह लोहे की छड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या की बारदात को अंजाम देने के बाद महिला मालनपुर थाने में जाकर आत्म समर्पण कर दिया।
मध्यप्रदेश के सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री लालसिंह आर्य के मौसेरे भाई बेताल जाटव 13 मई की अर्धरात्रि को मालनपुर स्थित अपने घर आया और एक विधवा महिला को भी अपने साथ लाया था। अपने पति के साथ दूसरी महिला को लाने पर पति-पत्नी में विवाद हां गया। गुस्से में बेताल सिंह ने अपनी पत्नी श्रीमती सुनीता जाटव की मारपीट कर दी। बाद में बेताल जाटव अपने साथ लाए महिला को लेकर दूसरे कमरे में चला गया। कल गुरुवार को सुवह चार बजे सुनीता अपने पति और प्रेमिका के सोने वाले कमरे का ताला बाहर से डालकर मालनपुर थाने पहुंच गई। जहां उसने अपने पति के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया तथा दोनों को पुलिस ने कमरे से बाहर निकाला। सुनीता जाटव की रिपोर्ट पर मालनपुर थाना पुलिस ने उसके पति बेताल जाटव के खिलाफ अपराध दर्ज कर बेताल को गिरतार कर जेल भेज दिया, तथा उसकी प्रेमिका केशवती 40 वर्ष को पुलिस ने बिना सबूत के बल पर छोड दिया।
बेताल जाटव जब कल जेल चला गया तो आज सुनीता ने अपने पति की प्रेमिका केशवती को उसके ही घर में जाकर लोहे की छड से उसकी पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी। अपने मकसद में कामसाब होने के बाद आज तडके केशवती ने उसकी हत्या कर दी। और मालनपुर थाने में जाकर आत्म समर्पण कर दिया।
हत्या के आरोप में गिरतार सुनीता जाटव ने बताया कि किसी शादीशुदा के घर को बर्वाद करने वाली महिला का यही होना चाहिए। मैंने उसकी हत्या कर के कोई अपराध नहीं किया है, बल्कि अपने घर परिवार को बचाया है। केशवती के पति की दो माह पहले निधन हो गया था। पति के निधन के बाद वह मेीे पति से शादी करना चाहती थी। अपनी प्रेमिका के प्यार में अंधा मेरा पति मेरे साथ जानवरों जैसा व्यवहार करने लगा था।
गोहद के अनुविभागीय अधिकारी पूलिस अमरनाथ वर्मा ने बताया कि प्रदेश के सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री लालसिंह आर्य के मौसेरे भाई बेताल जाटव की पत्नी श्रीमती सुनीता की रिपोर्ट पर मालनपुर थाना पुलिस ने बेताल जाटव को गिरतार कर जेल भेज दिया था। आज बेताल की पत्नी ने अपने पति की प्रेमिका की उसी के घर में जाकर हत्या कर दी। पुलिस ने सुनीता को गिरतार कर उसे भी जेल भेज दिया है।