ग्वालियर। पंचायत चुनाव में भी भारी हिंसा हुई थी। इसी हिंसा के दौरान तीन लोगों की हत्या, मतपेटी, ईवीएम मशीन, मतपत्र लूटने व मतदान दल की मारपीट की तमाम घटनाऐं हुई। जैसे-तैसे भी चुनाव निबट गए लेकिन अब चुनावी रंजिश की घटनाऐं पूरे 5 साल चलेगी। भिण्ड जिले के गोहद विकास खण्ड के एण्डोरी थाना क्षेत्र के ग्राम कंचनपुर में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अमरनाथ वर्मा ने बताया कि कंचनपुर निवासी रामहेत कौरव कल रात्रि को घर में खाना खा रहा था तभी कुछ लोगों ने उसे बुलाया तभी वह घर के बाहर आया तो उसको गोली मार दी गई। गम्भीर अवस्था में उसे ग्वालियर रैफर किया गया जहां दौराने इलाज उसकी मौत हो गई।
मृतक रामहेत कौरव की मामी रचना उपसंरपच के चुनाव में प्रत्याशी थी, जिसके प्रतिद्वंदी के रुप में प्रदीप सिंह कौरव था, मतदान में बराबर मत पडने से पर्ची उठवाए जाने पर रचना को उपसरपंच घोषित कर दिया गया था। इसके बाद से ही प्रदीप ने रामहेत से रंजिश मान ली थी।
एण्डोरी थाना पुलिस ने रामहेत की हत्या का मामला प्रदीप सिंह कौरव, उम्मेद सिंह, नरेश सिंह, हरिदत सिंह, जितेन्द्र सिंह तथा दो अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कर लिया है। सभी आरोपी मय परिवार के फरार हो गए हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।