दतिया | खेल और युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में 1 मई से 31 मई  तक आयोजित किए गए ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का समापन शुक्रवार को जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में स्टेडियम मैदान पर सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर डॉ. मिश्रा ने एक माह से प्रशिक्षण ले रहे बच्चों व उनके प्रशिक्षकों को ट्रेकसूट, टी-शर्ट, मेडल व प्रमाण-पत्र वितरित किए। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक इरशाद वली, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह बुन्देला, उपाध्यक्ष जमुना प्रसाद साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश यादव, नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, मंडी अध्यक्ष प्रतिनिधि जीतू कमरिया, भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष अतुल भूरे चौधरी, विधायक खेल प्रतिनिधि राजेन्द्र निचरेले आदि उपस्थित थे। ग्रीष्मकालीन शिविर का प्रतिवेदन संभागीय खेल अधिकारी श्रीमती मकसूदा मिर्जा के द्वारा पढा गया। कार्यक्रम का संचालन मलखम्ब कोच राजेन्द्र तिवारी ने किया।
मिश्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कहते है कि गर्मी कपड़ो में होती है गर्मी खून में होती है, पैसों में हो लेकिन सच यह है कि गर्मी न तो पैसों में होती है न ही खून में गर्मी तो जूनून में होती है। जब जूनून होता है तो शरीर में सबसे ज्यादा गर्मी होती है। जब हमारे हौसले बड़े हो तो फिर ऊचाई कितनी भी हो डर नहीं होता है क्योंकि हमारे अंदर उस ऊचाई को छूने का जुनून होता है। श्री मिश्रा ने कहा कि हमारे पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ. कलाम कहते थे कि हमे हमेषा बडे़ सपने देखना चाहिए। सपने वह नहीं होते है जो बंद आंखो से देखे जाए सपने तो वह होते है जो खुली आंखो से देखे जाए और उन्हें पूरा करने का जुनून हमारे अंदर हो। श्री मिश्रा ने कहा कि अपने वह नहीं होते है जो तस्वीर में नजर आए अपने वह होते है जो तकलीफ में नजर आए और मेरे होते हुए दतिया के बच्चों को किसी भी प्रकार की तकलीफ नहीं होगी। मिश्रा ने कहा कि दतिया के विकास के लिए किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी, विकास की रूपरेखा आप बनाये पूरा कराने की जिम्मेदारी मेरी है। दतिया के विकास के लिए पैसों की कमी नहीं आने दी जाएगी। श्री मिश्रा ने कहा कि लाला के ताल पर बने वाटर स्पोटर्स सेन्टर भी जून या जुलाई में पूरा हो जाएगा जिसका लाभ हमारे दतिया के खिलाड़ीयों को प्राप्त होगा। 
इस अवसर पर संभागीय खेल अधिकारी श्रीमती मकसूदा मिर्जा ने कहा कि डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने खेलप्रेमी बच्चों की प्रतिभा को निखारने में कोई कमी नहीं रहने दी। उन्होंने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा खेल सुविधाएं मिले इसका पूरा ध्यान रखा। खिलाड़ियों की सुख सुविधाओं के बारे में समय-समय पर वह जानकारी लेते रहते है। श्रीमती मिर्जा ने कहा बच्चों ने एक माह मैदान में जमकर पसीना बहाया है। ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर के दौरान दतिया जिला मुख्यालय सहित सभी ब्लाकों में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान बैडमिटंन, वास्केटबॉल, टेबिल टेनिस, क्रिकेट, फुटबाल, मलखम्ब, कुश्ती, कराते, जुडो, ताइक्वांडो, बॉलीबाल तथा कबड्डी का आयोजन किया गया। जिसमें शहरी क्षेत्र के लगभग 500 तथा 1200 बच्चो को कुशल प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण दिया। इन शिविरों के सफल आयोजन में पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग तथा नगर पालिका सहित राजेन्द्र अग्रवाल जैसे समाजसेवियों ने अहम भूमिका निभाई। मुख्य अतिथि डॉ. नरोत्तम मिश्रा व पुलिस अधीक्षक इरशाद वली को संभागीय खेल अधिकारी श्रीमती मकसूदा मिर्जा के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। वहीं पुलिस अधीक्षक इरशाद वली ने संभागीय अधिकारी को सफल प्रशिक्षक शिविर के संचालन पर स्मृति चिन्ह भेंट किया। 
कार्यक्रम के अंत में श्रीमती मकसूदा मिर्जा द्वारा डॉ. मिश्रा व सभी आमंत्रित अतिथियों, पुलिस अधीक्षक, नगर पालिका अध्यक्ष, प्रशिक्षकों, अभिभावको तथा मीडिया कर्मियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रशिक्षक सीमा सेंगर, कुवरराज, आशीष पवैया, संजीव पठाक, संजय रावत, सोनम सिंह राजपूत, सत्यनारायण शास्त्री, शंकर साहू, जितेन्द्र गुप्ता, धर्मेन्द्र प्रजापति, अमित तिवारी, शोएब खान, प्रयास मित्रा, पवन गुप्ता, हरी सिंह गुर्जर, संग्राम सिंह, बीके एस गुर्जर, शिषिर खरे, पीडी रायकवार, पीडी रायकवार, बृजकिशोर प्रजापति, अखिल त्रिपाठी, अनवर अली, नेहा रजक, संजय तिवारी, राजेन्द्र मिर्धा सहित बडी संख्या में खिलाड़ीयों के अभिभावक व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *