भोपाल। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, रतलाम व विदिशा में रात्रि 10 से सुबह छह बजे तक दुकानें व अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रखने के आदेश गत 20 नवम्बर 2020 को जारी किए थे।

क्रिसमस व ईयर एंडिंग के पहले आज गुरुवार को सरकार ने यह आदेश निरस्त कर दिया, यानी अब ये रात में चालू रह सकेंगे।
अपर मुख्य सचिव, गृह डॉ. राजेश राजौरा ने इस सम्बंध में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, रतलाम एवं विदिशा को निर्देश जारी किए हैं।