पड़ोसी देश नेपाल में कंचनपुर के महेंद्रनगर से प्यूठान जा रही बस खलंगा के पास सड़क से पलट कर कई मीटर गहरी खाई में गिर गई। बस में सवार चालक सहित पांच लोगों की मौत हो गई और पच्चीस घायल हो गए।

जिला प्रहरी कार्यालय प्यूठान के प्रमुख प्रहरी नायाब निरीक्षक राजेंद्र पोखरेल से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सायं महेंद्रनगर से महाकाली यातायात की बस सवारियों को लेकर प्यूठान को रवाना हुई । सुबह पांच बजे के आसपास प्यूठांन के खलंगा के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। बस में सवार चालक वीर बहादुर थापा निवासी कैलाली, सरिता चंद निवासी चिसापानी कैलाली, हीरा टम्टा निवासी प्यूठान गोमुखी वार्ड नंबर एक, सरिता शर्मा और नेपाल आर्मी के हरिमल्ल की मौत हो गई। बस में सवार अन्य 25 लोग घायल हो गए। बस के खाई में गिरते ही आसपास के ग्रामीण बचाव एवं राहत कार्य में जुटे। सूचना मिलते ही नेपाल आर्मी और नेपाल प्रहरी के जवानों ने पहुंच कर घायलों को खाई से निकाल कर सड़क तक पहुंचाया। सभी घायलों को निकट के अस्पताल में भर्ती किया गया है। मृतकों में वाहन से दबी एक महिला के शव को गैस कटर से वाहन काट कर निकालना पड़ा। ……………. हादसे में घायलों की सूची
तीर्थराज पोखरेल निवासी मल्लरानी गांव पालिका, तारा बिष्ट 38 वर्ष निवासी गुल्मी अंगुल, हीमा बोहरा 25 वर्ष निवासी देलैख, जगदीश खत्री 25 वर्ष, ¨रगल खत्री 2 वर्ष, ईश्वर खड़का 26 वर्ष निवासी प्यूठान, सुनील रानामगर 23 वर्ष महेंद्रनगर, सुषमा चौधरी 20 वर्ष निवासी मल्लरानी ग्रामपालिका चुजाठाठी, प्रकाश सावत निवासी बैतड़ी पुचौड़ी नपा वार्ड नं. 6, राजेंद्र प्रसाद तिमलसीना निवासी चित्रवन नपा वार्ड नं 17, शेर बहादुर विक 44 वर्ष निवासी रोल्पा सुवर्णावती, सपना 16 वर्ष निवासी गोमुखी ग्राम पालिका, राजेश चौधरी 22 वर्ष निवासी कैलाली गोरीगंगा नपा वार्ड नंबर तीन, प्रेम केसी 21 वर्ष निवासी झिमरु क गांवपालिका 3, गोमा गिरी 49 निवासी प्यूठान नपा वार्ड 10, बसंत शर्मा 38 निवासी मांडवी गांव पालिका वार्ड एक, हरि सुनार 25 वर्ष निवासी रोल्पा सुवर्णावती, सफल अर्याल 7 वर्ष निवासी दैलेख दुल्लु नपा वार्ड11, गोविंद अर्याल 35 वर्ष निवासी रु पनदेही कंचन ग्रापा वार्ड नं. 3 और हिमला पोखरेल 29 वर्ष शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *