भोपाल !  मध्य प्रदेश में अफ्रीकी देशों के निवेशकों को लुभाने लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक प्रतिनिधिमंडल के साथ सात से 15 जून तक दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जा रहे हैं। चौहान इस प्रवास के दौरान दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति से भी मिलेंगे। चौहान का यह दक्षिण अफ्रीका का दौरा उद्योग, खनन एवं पर्यटन, विशेषकर वन्य-प्राणी तथा ईको-टूरिज्म सेक्टर में ज्यादा से ज्यादा निवेश के लिए निवेशकों को आकर्षित करने के मकसद से हो रहा है।
प्रदेश सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में प्रतिनिधि-मण्डल जोहान्सबर्ग में भारतीय काउंसल जनरल द्वारा दक्षिण अफ्रीका के माइनिंग क्षेत्र के निवेशकों के साथ पारस्परिक संवाद सत्र में भाग लेगा। इसके अतिरिक्त प्रतिनिधि-मण्डल जोहान्सबर्ग एवं केपटाउन में राज्य की विशिष्टताओं, उद्योगों के तरीकों और नीतियों का अध्ययन कर निवेशकों तथा एसोसिएशन्स के साथ वन-टू-वन मीटिंग भी करेंगे।
मुख्यमंत्री चौहान दक्षिण अफ्रीका के दौरे के दौरान नौ जून को राजधानी प्रिटोरिया में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति के साथ सौजन्य भेंट कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसी दिन चौहान जोहान्सबर्ग में ग्वातेंग राज्य के प्रीमियर (मुख्यमंत्री) से भेंट करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान प्रिटोरिया में दक्षिण अफ्रीका सरकार के गरीबी निर्मूलन कार्यक्रम के टीम लीडर ड़ इयान गोल्डमेन के साथ गरीबी उन्मूलन के लिए उनकी सरकार द्वारा किए गए कार्यो पर चर्चा करेंगे।
प्रतिनिधि-मण्डल जोहान्सबर्ग में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए बनाए गए आवास का अवलोकन करेगा। क्रूगर में पर्यटन विभाग द्वारा 11 जून को वन्य-प्राणी संरक्षण, ईको-टूरिज्म तथा ट्रेवल मैनेजमेंट के क्षेत्र में कार्यरत निवेशक तथा अधिकारियों के बीच पारस्परिक संवाद सत्र का आयोजन किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *