ग्वालियर । नगर निगम ने अब चायना की ईको ग्रीन कंपनी के नखरे से निजात पाने की शुरूआत की है , अब वह कचरे का स्वयं निपटान करेगी , आज निगम कमिश्नर संदीप माकिन ने केदारपुर कचरा लैंडफिल साइट पहुँचकर शहर को कचरे से मुक्त कराने के लिये यह शुरूआत के निर्देश दिये ।केदारपुर स्थित लैंडफिल साइट आज नगर निगम ने अपने आधिपत्य में ले लिया इस दौरान नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन, अपार आयुक्त एसडीएम नरोत्तम भार्गव नोडल अधिकारी श्रीकांत कांटे सहित कंपनी के प्रोजेक्ट हेड एवं नगर निगम के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। निगम आयुक्त के समक्ष की गई कार्रवाई के दौरान निगम अधिकारियों द्वारा लैंडफिल साइट प्लांट को चला कर देखा गया तथा संभवतः 1 सप्ताह में निगम द्वारा लैंडफिल साइट का प्लांट विधिवत प्रारंभ कर दिया जाएगा। जिससे शहर से उठने वाले कचरे की प्रोसेसिंग लैंडफिल साइट पर होना प्रारंभ हो जाएगी।
केदारपुर प्लांट पर निगमायुक्त ने दिए दिशा निर्देश– आज से प्लांट चालू किये जाने के निर्देश।- एक सप्ताह मे खाद बनाना हो जाएगी प्रारंभ।- नारायण विहार, मेला ग्राउंड एवं बुद्धा पार्क स्थित ट्रांसफर स्टेशन आज ही प्रारंभ होंगे।- भस्मक को पुनः चालू किये जाने हेतु उपयंत्री अभिनव तिवारी को निर्देश दिये गये।- इसके साथ ही निगमायुक्त द्वारा नोडल अधिकारी कांटे को कहा गया कि निगम के कर्मचारियों को भी प्लांट के कार्य में प्रशिक्षित किया जावे, ताकि कोई भी कंपनी के कार्य ना करने अथवा कार्य छोड़ कर चले जाने पर अपने कर्मचारी कार्य संभाल सकें।