भोपाल । लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री महेन्द्र हार्डिया ने धार जिले के भोज चिकित्सालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल निःशुल्क औषधि वितरण का शुभारंभ करने के साथ ही चिकित्सालय के शताब्दी समारोह का भी शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती रंजना बघेल ने की।
श्री हार्डिया ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम से निःशुल्क औषधि वितरण योजना को लागू करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है। राज्य मंत्री श्री हार्डिया ने कहा कि जेनरिक दवाइयाँ न केवल सस्ती हैं बल्कि उनका असर भी ब्राँडेड दवाइयों के समान है। राज्य मंत्री श्री हार्डिया ने कहा कि राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा 1400 डॉक्टरों की भर्ती की प्रक्रिया जारी है। शीघ्र ही धार जिले में वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ की पदस्थापना की जायेगी। विभिन्न क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविरों में विशेषज्ञ डॉक्टर स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि आवश्यकतानुसार 108 सुविधा वाले वाहन उपलब्ध करवाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में डायलेसिस मशीन और ट्रॉमा-सेंटर बनाने के लिये धनराशि उपलब्ध करवाई जायेगी।
महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती रंजना बघेल ने कहा कि जननी एक्सप्रेस, जननी सुरक्षा योजना, अटल आरोग्य मिशन, लाड़ली लक्ष्मी योजना, एस.एन.सी.यू. एन.आर.सी. आदि योजना के क्रियान्वयन से प्रदेश में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी आई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *