इस्लामाबाद : पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ भ्रष्टाचार के चार मामलों में सुनवायी कर रही जवाबदेही अदालत उनमें से एक पर शुक्रवार को फैसला सुनाएगी. फैसला देश में 25 जुलाई को होने वाले आम चुनावों से कुछ सप्ताह पहले सुनाया जाएगा. शरीफ और उनके तीन बच्चों के खिलाफ जवाबदेही अदालत में भ्रष्टाचार के चार मामले चल रहे हैं.
पनामा पेपर मामले में पिछले साल सुप्रीम कोर्ट के फैसला सुनाने के बाद नेशनल अकाउंटबिलिटी ब्यूरो ने जवाबदेही अदालत में मामला दायर किया था. पनामा पेपर्स मामले में न्यायालय के फैसले के बाद शरीफ प्रधानमंत्री पद के लिये अयोग्य हो गए थे.
लंदन की एवेनफील्ड संपत्तियों पर सुनवाई कर रही जवाबदेही अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया और कहा कि छह जुलाई को फैसला सुनाया जाएगा. सोमवार को नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज को अदालत में उनके खिलाफ एवेनफील्ड एवेनफील्ड संपत्तियों पर सुनवाई र दो दिन के लिए दिवसीय छूट दी गई थी.