दतिया । मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने स्थानीय तेलंग मंदिर किला चैक दतिया पर जिले के 18 वरिष्ठ पेंशनर्स का शाॅल एवं श्रीफल से सम्मान किया। इस दौरान पेंशनर्स संघ के अध्यक्ष आरएन तिवारी, जीआर काले, डाॅ. एके गुप्ता, नगर पालिका दतिया अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, उपाध्यक्ष योगेश सक्सेना, बड़ौनी नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सावित्री सूत्रकार, हरीशंकर भार्गव, सीएल सेन, श्यामशरण पटैरिया, तारा सिंह यादव, बृजभूषण पटैरिया, महेश शुक्ला, सियाशरण उदैनिया आदि उपस्थित थे।
जनसम्पर्क मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने उपस्थित पेंशनर्स को संबोधित करते हुए कहा कि आप सेवा से निवृत्त हुए हो समाज सेवा से नहीं। पेंशनर्स अपने बचे हुए समय का उपयोग समाज को सही दिशा प्रदान करने के लिए मार्गदर्शन देने में व्यतीत करें। उन्हांेने कहा कि दतिया का विकास जिस गति से हुआ है उसमें व्यवधान भी बहुत आए है। किन्तु आज दतिया विकास के पथ पर अग्रसर है। जिसमें आप सभी का सहयोग मिला है। उन्होंने पेंशनर्स द्वारा उठाई गई मांगों के समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान संघ के अध्यक्ष आरएन तिवारी ने पेंशनर्स की ओर से प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। हरदास पाठक ने कविता प्रस्तुत की वएसपी पटैरिया ने ज्ञापन पड़ा। इस दौरान जनसम्पर्क मंत्री को प्रशस्ति पत्र भी भेंट किया गया।
जिन वरिष्ठ पेंशनर्स को सम्मानित किया गया। उनमें हरीशरण त्रिपाठी, बाबूलाल यादव, कैलाश नारायण सरबरिया, रामस्वरूप सरबरिया, जयकिशन गुप्ता, आशाराम दांगी, किशोरीशरण गोस्वामी, शंकरलाल शर्मा, अवध बिहारी भटनागर, शरदकांत त्रिपाठी, जगत नारायण मिश्रा, अमीर मोहम्मद खांन, हरीमोहन दुबे, श्रीमती गंगा तेलंग, श्रीमती गुणमाला जैन, श्रीमती आनंदी पटेल, रामदास गुप्ता, श्यामस्वरूप सक्सैना व श्रीमती सरोजनी गुबरेले के नाम शामिल है। कार्यक्रम में जो प्रमुख पेंशनर्स उपस्थित रहे उनमें हरीशंकर भार्गव, जीएस उदैनिया, बीके दुबे, बीएल श्रीवास्तव, जेके पुरोहित, बृजभूषण पटैरिया, हरी दुबे, श्रीराम रावत, नारायण सिंह जादौन, सीएल शुक्ला, मुन्नालाल त्रिपाठी, जेपी त्रिपाठी, जेपी श्रीवास्तव, शिवशंकर श्रीवास्तव, महेश तिवारी, महेश गुप्ता, डाँ. दीक्षित सहित अन्य पेशनर्स उपस्थित रहे।