नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा क्षेत्र में नर्मदा नदी में मकर संक्रांति पर स्नान करने गए एक ही परिवार के 5 बच्चे डूब गए, जिनमें 3 को बचा लिया गया और 2 लापता हैं। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बच्चों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, गाडरगारा क्षेत्र भौरझिर गांव के समीप नर्मदा नदी के लिंगा घाट पर चार लड़के-लड़कियां स्नान करने गए थे। नदी में पानी गहरा होने की वजह से वह नीचे चले गए और डूबने लगे। घाट पर स्नान कर रहे दूसरे लोगों ने डूबते 3 बच्चों को किसी तरह से बचा लिया, लेकिन एक लड़का अभिराव कौरव (19) और लड़की रितु (8) डूब गईं, जिनका पता नहीं चल सका है। पांचों बच्चे एक ही परिवार के बताए गए हैं। दोनों बच्चों की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद ली गई है। सभी बच्चे भौरझिर गांव के रहने वाले हैं।
घटना की सूचना मिलने पर गाडरवारा से पुलिस और अधिकारियों का दल मौके पर पहुंच गया है। इसके पहले सूचना देने के दो घंटे बाद गोताखोर मौके पर पहुंच सके, जिससे लापता बच्चों की खोजबीन में भी देरी हुई।