ग्वालियर । ग्वालियर शहरवासी जल्द ही घर बैठे प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, कारपेन्टर आदि की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। एक ही प्लेटफॉर्म पर शहरवासियों को यह सुविधा मुहैया कराने के लिये स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत “नमस्ते जी” मोबाइल एप तैयार कराया गया है। शनिवार को कलेक्टर राहुल जैन की अध्यक्षता में आयोजित हुई स्मार्ट सिटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की तीसरी बैठक में जल्द से जल्द यह सुविधा शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में स्मार्ट सिटी के कार्यों में तेजी लाने के मकसद से हुई बैठक में नगर निगम आयुक्त विनोद शर्मा, स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती विदिशा मुखर्जी, स्मार्ट सिटी योजना के भारत सरकार के प्रतिनिधि एस एस दुबे, जीडीए के सीईओ सुरेश कुमार शर्मा, सीईओ साडा तरूण भटनागर, संयुक्त संचालक नगर एवं ग्राम निवेश बी के शर्मा सहित स्मार्ट सिटी से जुड़ीं विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधिगण मौजूद थे।
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में संभागीय हाट बाजार के अधोसंरचना विकास, विक्टोरिया मार्केट में जियोलॉजिकल म्यूजियम स्थापित करने और मोतीमहल के समीप स्थित साडा के प्रशिक्षण केन्द्र परिसर के विकास का कार्य भी स्मार्ट सिटी के तहत करने के निर्णय भी हुए हैं। बैठक में तय किया गया कि ग्वालियर स्मार्ट सिटी का मोनो तैयार करने के लिये ऑनलाईन नगर वासियों से सुझाव लिये जायेंगे। स्मार्ट सिटी के कोर एरिया में एम्फी थियेटर स्थापित करने पर भी बैठक में सहमति बनी। इसके साथ ही स्मार्ट सिटी की बैठकों में अमृत परियोजना और स्वच्छ भारत मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा करने का निर्णय लिया गया है।
कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में निर्देश दिए कि तानसेन रेसीडेंसी होटल के बाहर शहर के दर्शनीय स्थलों की जानकारी प्रदर्शित करायें, जिससे ग्वालियर के पर्यटन को बढ़ावा मिले। उन्होंने ई-रिक्शा के प्रोत्साहन पर भी बल दिया।