ग्वालियर । राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को नन्हे-मुन्हे बच्चों को जिंदगी की दो बूँद पिलाकर पोलियो रक्षा कवच पहनाया गया। यहाँ ठाठीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कलेक्टर राहुल जैन ने नवजात बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाई। स्थानीय पार्षद दिनेश दीक्षित ने भी ठाठीपुर अस्पताल में बच्चों को जिंदगी की दो बूँद पिलाईं।
इसी तरह शहर और गाँव के अन्य बूथों पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। सर्दी के बाबजूद बड़ी संख्या में लोग अपने-अपने बच्चों को लेकर पोलियो बूथ पर पहुँचे। पल्स पोलियो अभियान के तहत छूटे हुए बच्चों को 29 व 30 जनवरी को घर-घर जाकर जिंदगी की दो बूँद पिलाई जायेंगीं। ग्वालियर जिले में अभियान के तहत जन्म से पाँच वर्ष तक के लगभग साढ़े तीन लाख बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। रविवार को पोलियो बूथों पर प्रात: 8 बजे से सायंकाल 5 बजे तक जिंदगी की दो बूँद पिलाई गईं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले में आयोजित हुए राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के प्रथम चरण के लिये 2 हजार 365 बूथ बनाए गए थे।
इसके अलावा 108 ट्रांजिट बूथ भी बनाए गए, जिससे हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड व प्रमुख चौराहों इत्यादि पर जिंदगी की दो बूँद पिलाईं गईं। इसके अलावा 18 मोबाइल टीम भी गठित की गई, जो घुमक्कड़ जातियों तथा सड़क, क्रेशर व ईंट भट्टा इत्यादि पर काम कर रहे श्रमिकों के बच्चों को जिंदगी की दो बूँद पिलाने पहुँचीं। इस अभियान को करीब 5 हजार कर्मचारी व 250 सुपरवाइजर ने अंजाम दिया।