सिवनी ! जिले में नदी किनारे खोदे गए गड्ढे में दो सगे भाई डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई. मृतकों के माता-पिता गड्ढा खोदने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, जिले के लखनवाड़ा थाना के अंतर्गत ढाना गांव में 7 वर्षीय सत्यम और 6 वर्षीय शिवम गुरुवार को वेनगंगा नदी किनारे नहाने गए थे. जहां पर नदी से खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए गड्ढे खुदे हुए हैं, जो कई फीट गहरे हैं. नहाने के दौरान सत्यम और शिवम फिसलकर एक गड्ढे में गिर गए. जब तक लोग उन्हें बचाने के लिए पहुंचते तब तक दोनों बच्चों ने दम तोड़ दिया. ग्रामीणों ने मशक्कत कर बच्चों के शवों को बाहर निकाला और घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी. वहीं एक झटके में अपने दोनों बेटों को खोने के बाद परिवार सदमे में है. सत्यम और शिवम के माता-पिता के मुताबिक, नदी के किनारे गड्ढे अवैध रूप से खोदे गए हैं. उनका आरोप है कि बच्चों की मौत के जिम्मेदार वही लोग हैं जिन्होंने इन गड्ढों को खोदा है. इस मामले में परिजनों ने लाखानवाड़ा थाने में शिकायत भी दर्ज करवा दी है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए बच्चों के शव को पीएम के लिए भेज दिया है, साथ ही जांच भी शुरु कर दी गई है।