ग्वालिय । माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के पहले दिन जिले के तमाम परीक्षा केन्द्रों पर सामूहिक नकल पाये जाने पर कलेक्टर ने एक केन्द्राध्यक्ष, एक ब्लॉक शिक्षाधिकारी, सहित सात शिक्षकों को निलंबित कर दिया है तथा दो शिक्षकों को जेल भेज दिया है।
कलेक्टर अखिलेश श्रीवास्तव ने आज यहां बताया कि भिण्ड जिले के अटेर क्षेत्र के शासकीय उ0 मा0 विघालय सुरपुरा और मनेपुरा परीक्षा केन्द्र पर सामूहिक नकल के हालात मिलने पर केन्द्राध्यक्ष बीडी चौरसिया, भारतसिंह गौतम ब्लॉक शिक्षाधिकारी रामवीर कुशवाह, बीआरसी बृजराजसिंह कुशवाह, शिक्षक वरुणसिंह, निरंजनसिंह, रामभरोसे शर्मा को निलंबित कर दिया गया है। मनेपुरा परीक्षा केन्द्र पर नकल कराने में सहयोग देने बाले शिक्षक बृजमोहन शर्मा और एक अन्य शिक्षक को जेल भेज दिया गया है।
प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी नकल पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है।