ग्वालियर । माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा संचालित हाईस्कूल और इन्टर मीडियड की परीक्षा में जिला प्रशासन द्वारा किये गये नकल रोकने के सभी प्रयास विफल हो गये है। ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों पर तो नकल चल ही रही है, शहर में भी नकल पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। हालांके पुलिस ने जिले के तीन परीक्षा केन्द्रों से कल नकल कराने बाले 7 उपद्रवी तत्वों को गिरतार कर जेल भेज दिया है।
जिला शिक्षाधिकारी आरजे सत्यर्थी ने बताया कि नकल रोकने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है। जहां भी नकल की सूचना मिलती है उडनदस्तों से निरीक्षण कराया जाता है। जहां परीक्षार्थियों को बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं है उसके लिये वैकल्पिक प्रबंध किये जा रहे है। पुलिस फांेर्स कम मिलने के कारण उपद्रवी तत्व परीक्षा केन्द्र में जबरन घुस आते है उन्हें रोकने के प्रबंध किये जा रहे है।
नगर पुलिस अधीक्षक केडी सोनकिया ने बताया कि जवासा परीक्षा केन्द्र पर पुलिस ने छापा मारकर कुलदीपसिंह, सुनील नरवरिया को नकल कराते पकडा गया है। बझाई और बीसलपुरा परीक्षा केन्द्र पर नकल कराने बाले धर्मेन्द्रसिंह, अनिल, रवि और रामकिशोर को गिरतार किया है। पकडे गये सभी को शांति भंग के आरोप में गिरतार कर जेल भेज दिया है।
भिण्ड जिले में ठेके पर नकल कराई जाती है इसलिये पास की गारण्टी के साथ मध्यप्रदेश के ही कई जिलों के अलावा उत्तरप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली के परीक्षार्थी यहां परीक्षा देने आते है।