दतिया । मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने राहत की चाय एवं बिजली के विस्कुट कार्यक्रम के तहत खदरावनी, बिलौनी एवं नौनेर गांव पहुंचे। जनसम्पर्क मंत्री ने तीनों ग्रामों में ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए भावांतर योजना के लिए पंजीयन कराने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार किसानों के हित में संकल्पित है। आगामी रवी में दो हजार रूपये क्विंटल गेंहॅॅू खरीदने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है।
ग्राम खदरावनी पहुंचने पर शाला भवन के सामने कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री मनीराम शर्मा द्वारा किया गया। जनसम्पर्क मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि गांव में 637 किसानों को 28 लाख 71 हजार 670 रूपये की राशि स्वीकृत हुई है। मड़गवां के 300 किसानों के लिए 16 लाख 86 हजार 868 रूपये की राशि स्वीकृत हुई है। इसमें जो किसान अभी तक राशि प्राप्त न कर सके हो वह बैंक खाता, परिवार आईडी, मोबाईल एवं आधार नम्बर पटवारी को जरूर दें। उन्होंने आगामी फसल के लिए भावांतर योजना में रजिस्ट्रेशन कराने की बात कही। इस दौरान विपिन गोस्वामी द्वारा दतिया विधानसभा क्षेत्र में रहे विकास कार्यो के बारे में विस्तार से बताया।
जनसम्पर्क मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र के बिलौनी पहंुचने पर वीरेन्द्र सिंह सिकरवार, हनुमंत सिंह, जगदीश यादव, अतर सिंह आदि ने जनसम्पर्क मंत्री का स्वागत किया। किसानों को संबोधित करते हुए जनसम्पर्क मंत्री ने बताया कि गांव के 340 किसानों के लिए 24 लाख 7 हजार 817 रूपये की राशि स्वीकृत हुई है। जिसकों किसानों के खाते में पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पेयजल की समस्या का निदान समूह नलजल योजना से करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि सिंचाई की सुविधा के लिए 2600 करोड़ की ओर बांध परियोजना स्वीकृत हुई है।
ग्राम नौनेर में ग्रामवासियों ने जनसम्पर्क मंत्री का स्वागत किया। मंत्री द्वारा अपने उदबोधन में बताया गया कि गांव के 1342 किसानों को 77 लाख 1 हजार 252 रूपये की सहायता दी जा रही है। उन्होंने बताया कि रवी फसल में गेंहूॅ को दो हजार रूपये प्रति क्विंटल खरीदने वाला मध्यप्रदेश भारत वर्ष में पहला राज्य है। कार्यक्रम के दौरान जीतू कमरिया, सतीश यादव, पुष्पेन्द्र रावत, मोहन पाठक, वीर सिंह कमरिया, तहसीलदार दीपक शुक्ला, सुश्री क्रांति राय, श्रीमती कुमकुम रावत, हरगोविन्द पाल, राकेश तिवारी सहित अन्य गणमान्यजन, जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन उपस्थित थे।