नई दिल्ली। देश के कुछ राज्यों में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण में पिछले कुछ समय से अचानक आयी तेजी के बीच पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हुई है। पिछले दो दिनों से सक्रिय मामलों में कमी देखी जा रही थी लेकिन अब फिर इसमें बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामले 4628 से बढ़े हैं जबकि इसमें बुधवार को 1285 और मंगलवार को 1285 की कमी दर्ज की गई थी। इस अवधि में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या फिर 100 से ऊपर 126 दर्ज की गई है। बुधवार को यह संख्या 133,मंगलवार, सोमवार को 97, रविवार को 100, शनिवार को 108 और शुक्रवार को मृतकों की संख्या 113 दर्ज की गई थी। इस बीच देश में अब तक दो करोड़ 56 लाख 85 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 22,854 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 12 लाख 85 हजार 561 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 18,100 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,09,38,146 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 4628 से घटने से 1,89,226 हो गये हैं। इसी अवधि में 126 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,58,189 हो गयी है। देश में रिकवरी दर 96.92 और सक्रिय मामलों की दर 1.67 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर अभी 1.40 फीसदी पर घटा हुआ है।

  महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 3692 बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 1,00,240 हो गयी है। राज्य में 9913 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 20,99,207 लाख पहुंच गयी है जबकि 54 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 52,610 हो गया है। केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 1731 और घटकर 35715 रह गये तथा 4192 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 10 लाख 43 हजार के पार हो गया है जबकि 14 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 4342 हो गयी है।

  कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 7475 हो गये हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12379 हो गया है तथा अब तक 93,6947 मरीज स्वस्थ हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 4207 हो गयी है तथा अभी तक  12530 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 8,40,180 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 3127 रह गये हैं और 10283 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5,63,857 लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले 880  और बढ़कर 9402 हो गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1,76,660 हो गई है जबकि 5978 मरीजों की जान जा चुकी है।

  छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले घटकर 3345 हो गये हैं। राज्य में 3,08,269 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं, वहीं आठ और व्यक्ति की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 3872 हो गयी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले बढ़कर 3915 हो गये हैं तथा अब तक 2,58,251 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3877 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले 1689 रह गये हैं। वहीं इस महामारी से  8740 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5.94 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। गुजरात में सक्रिय मामले बढ़कर 3529 हो गये हैं तथा 4418 लोगों की मौत हुई है और 2.67 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।  

तेलंगाना में सक्रिय मामले बढ़कर 1855 रह गये हैं और 1649 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2,97,032 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले 1900 हो गये हैं। यहां अब तक 10931 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है जबकि 6,29,199 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले बढ़कर 1064 हो गये हैं। वहीं 93 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 8,82,763 पहुंच गये हैं जबकि 7177 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। बिहार में सक्रिय मामले 303 रह गये हैं। राज्य में कोरोना से 1548 लोगों की मौत हुई है जबकि 2,61,013 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।  

कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 3064, राजस्थान में 2789, जम्मू-कश्मीर में 1968, ओडिशा में 1917, उत्तराखंड में 1697, असम में 1096, झारखंड में 1093, हिमाचल प्रदेश में 1003, गोवा में 802, पुड्डुचेरी में 670, त्रिपुरा में 391, मणिपुर में 373, चंडीगढ़ में 357, मेघालय में 148, सिक्किम में 135, लद्दाख में 130, नागालैंड में 91, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में 10, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो तथा लक्षद्वीप में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *