देश में कोरोना वायरस का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है लेकिन राहत की बात यह है कि नये मामलों और स्वस्थ होने वाले मरीजों का फासला भी कम होता जा रहा है।  देश में कोरोना वायरस का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है लेकिन राहत की बात यह है कि नये मामलों और स्वस्थ होने वाले मरीजों का फासला भी कम होता जा रहा है। छले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 3.23 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए जबकि इस दौरान संक्रमणमुक्त लोगों की संख्या भी 3.20 लाख से अधिक रही। लगातार दो दिनों से 4000 से ज्यादा मरीजों की मौत के बाद गुरुवार को इनकी संख्या घटकर 3616 पर आ गयी।

विभिन्न राज्यों से आज देर रात तक प्राप्त रिपोर्टां के मुताबिक इस दौरान कोरोना के  3,23,038 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 40 लाख 26 हजार 262 हो गया। वहीं इस अवधि के दौरान 3,20,994 मरीज इस महामारी से ठीक हुए, जिसके बाद कोविड-19 को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2,00,49,791 हो गयी। देश में इस समय  कोरोना के सक्रिय मामलों में की संख्या 6,099 और घटकर 37,04,426 रह गयी है। इसी अवधि में 3,616 और  मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इसके बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,61,969  हो गयी है।

देश में रिकवरी रेट बढ़कर 83.44 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर घटकर 15.41 प्रतिशत हो गयी है। वहीं मृत्युदर अभी 1.09 फीसदी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 54,535 मरीज स्वस्थ हुए जिससे संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 46,54,731 हो गयी है। इस दौरान 40,956 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,69,292 हो गयी है। इसी अवधि में सर्वाधिक 850 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 78,857 हो गयी है। राज्य में नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में 15,213 की कमी आयी है। अब राज्य में सक्रिय मामले 5,33,294 रह गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *