नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की दूसरी लहर अब धीरे-धीरे कम होने लगी है और नए मामलों में भारी कमी आई है। लेकिन मौतों के आंकड़ों में कोई खास कमी नहीं आ रही है। हालांकि रविवार के आए आंकड़ों के मुताबिक मौतों के मामले थोड़े से कम आए हैं। पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 के 1.53 लाख नए केस सामने आए हैं और 3 हजार 129 मरीजों की मौत हुई है, जबकि इससे पहले रविवार (30 मई) को जारी आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में 1.65 लाख नए मामले दर्ज किए गए थे और 3460 मरीजों की मौत हुई थी।
देशभर में 24 घंटे में 153485 नए केस आए सामने
वल्डोर्मीटर के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में 1 लाख 53 हजार 485 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 3129 लोगों की जान गई। इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 80 लाख 46 हजार 957 हो गई है, जबकि 3 लाख 29 हजार 127 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
20 लाख के करीब पहुंचे कोविड-19 के एक्टिव केस
आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में 2.3 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए, जिसके बाद कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2 करोड़ 56 लाख 84 हजार 529 हो गई हैद्ध इसके साथ ही देशभर में एक्टिव मामलों में लगातार गिरावट हुई है और देशभर में 20 लाख 33 हजार 301 लोगों का इलाज चल रहा था।
कोरोना वायरस से रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से ज्यादा
आज देश में लगातार 18वें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं। इसके साथ ही कोविड-19 से रिकवरी रेट 90 फीसदी से ज्यादा हो गई है, जबकि देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.16 फीसदी है। इसके साथ ही एक्टिव केस घटकर 8 फीसदी से कम हो गए हैं। एक्टिव केस के मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत दूसरे नंबर पर है. वही मौत के मामले में भारत तीसरे नंबर है। दुनियाभर में अमेरिका और ब्राजील में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौत हुई है।