नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है कि देश में अभी भी 98 प्रतिशत आबादी को कोरोना संक्रमण का खतरा है और कोविड से 1.8 प्रतिशत लोग ही प्रभावित हुए हैं। अग्रवाल ने मंगलवार को नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा ‘‘ देश में अभी तक कोरोना के सर्वाधिक मामलों के दर्ज होने के बाद हम कोरोना संक्रमण के प्रसार को मात्र दो प्रतिशत आबादी तक रोकने में सफल हुए हैं और इसमें चिकित्सा क्षेत्र, राज्यों और जिलों तथा केन्द्र की अहम भूमिका रही है।
उन्होनें कहा कि इसे देखते हुए हमें किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरतनी नहीं है क्योंकि देश की 98 प्रतिशत आबादी के समक्ष कोरोना का खतरा अभी भी है। इसे देखते हुए किसी तरह की कोई ढिलाई नहीं बरती जा सकती है और कोरोना की रोकथाम के उपायों पर लगातार ध्यान दिया जाना जरूरी है। उन्होंने आंकडों का हवाला देते हुए कहा कि अमेरिका में 10.1 प्रतिशत,ब्राजील में 7.3 प्रतिशत, फ्रांस में नौ प्रतिशत और इटली में 7.4 प्रतिशत आबादी कोरोना से प्रभावित हुई है।