भोपाल । राज्य सरकार देश भर में तीर्थ स्थानों पर यात्रियों के ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था के लिए सामुदायिक केंद्र ‘मध्यप्रदेश भवन का निर्माण करवाएगी। प्रथम चरण में चारों धामों में इसका निर्माण किया जाएगा। इसके लिए संबंधित राज्य सरकारों से जमीन मांगी जाएगी।
यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मप्र तीर्थ स्थान एवं मेला प्राधिकरण के मालवीय नगर स्थित कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर की। जहां पर राज्य सरकारों से जमीन मिलने में देर होगी वहां पर धर्मशालाओं से समन्वय बनाकर तीर्थ यात्रियों के रुकने का इंतजाम किया जाएगा। इसके अलावा तीर्थ यात्रा के दौरान यात्रियों को ट्रेन लेट होने पर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इसलिए तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए प्रदेशभर में रेलवे स्टेशन के पास भी राज्य सरकार सामुदायिक केंद्र का निर्माण करवाएगी। तीर्थ यात्रियों को यात्रा से संबंधित जानकारी देने के लिए प्राधिकरण ने एक कॉल सेंटर की भी स्थापना की है। कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर संस्कृति मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा, प्राधिकरण के अध्यक्ष मेघराज जैन, उपाध्यक्ष ओम मेहता, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रमेश शर्मा गुट्ट भैया, भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक शर्मा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे। सीएम ने कहा कि मेलों को भरने के लिए अभी तक व्यवस्थित इंतजाम नहीं थे, इसलिए भाजपा की सरकार ने प्राधिकरण बनाकर इनके व्यवस्थित इंतजाम करने का प्रबंध किया।
सीएम ने याद दिलाए नेशनल हाइवे के गड्ढïे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्राधिकरण के दफ्तर के उद्घाटन के अवसर पर प्रदेश में नेशनल हाइवे के गड्ढ की दास्तान भी सुुनाई। दतिया से भोपाल तक हाइवे के गड्ढ के कारण उन्हें प्रदेश की सड़कों से सफर करना पड़ा, इसलिए गुरुवार देर रात वे भोपाल पहुंच सके। इतना ही नहीं सीएम ने फिल्म अभिनेत्री और भाजपा की नेता हेमामालिनी द्वारा प्रदेश से गुजरने वाले नेशनल हाइवे से की गई यात्रा की दिक्कतों के बारे में भी केंद्र सरकार की चुटकी ली।