शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के करेरा थाना क्षेत्र में स्थित सढ गांव में आज सोमवार को सुबह दुष्कर्म के आरोपियों ने कोर्ट पर पेशी के लिए जा रहे मुख्य गवाह की गोली मारकर कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी लगते ही शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल मौके पर पहुंचे। वहीं घटना के बाद गांव में भी पुलिस तैनात कर दी गई है। जानकारी के अनुसार करेरा के सढ गांव में सोमवार सुबह 8 बजे नवल जाटव जब शिवपूरी कोर्ट पेशी पर आ रहा था। उसी दौरान रास्ते मे उसे बनवारी रावत और देवेंद्र घन ने रोका और नहर के पास पेड के नीचे ले जाकर गोली से उडा दिया। एक गोली छाती में जबकि दो नाक के पास मारी । उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपियों ने 9 महीने पहले मृतक नवल जाटव की भाभी से दुष्कर्म किया था। तभी से ही परिजनों को धमकियां दी जाती थी। इस घटना के बाद से ही पूरा परिवार दहशत में है।