इटारसी ! ग्राम नयायागांव की एक करीब 12 वर्ष की बच्ची ने खुद पर घासलेट डालकर आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसे यहां डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत सामान्य है।
डाक्टरों के मुताबिक बच्ची चालीस फीसदी जली है तथा उसका उपचार जारी है। लडक़ी के परिजन घटना को करीब छह माह पूर्व बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म से जोडक़र देख रहे हैं। आज शाम एसडीओपी अनिल शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर बच्ची के बयान दर्ज किए। उन्होंने कहा कि फिलहाल वे मामले की जांच कर रहे हैं। उसके परिजनों के भी बयान लिए हैं। उल्लेखनीय है कि करीब छह माह पूर्व नयागांव में दुष्कर्म का शिकार एक नाबालिग ने आज खुदकुशी की कोशिश की है। लडक़ी के पिता का कहना है कि दुष्कर्म के एक आरोपी की जमानत हो गई है, तब से ही उसकी बेटी दहशत में रहती है। उनका कहना है कि आरोपी घर के सामने से निकलता है तो बच्ची सहम जाती है। वह अक्सर कहती है कि दूसरा भी छूटकर आएगा तो दोनों उसे मार डालेंगे और मैं उनके हाथ नहीं मरना चाहती इसलिए खुद मर जाएगी।
इसी दहशत में उनकी बच्ची ने आज खुद पर घासलेट डालकर आग लगा ली। हालांकि पुलिस ने इस विषय में अभी कुछ भी कहने से इनकार किया है। जांच कर रहे एसडीओपी श्री शर्मा ने कहा कि अभी जांच कर रहे हैं, फिलहाल कुछ भी नहीं कह सकते। जांच के बाद ही सही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
बता दें कि जिस बच्ची ने आज सुसाइड का प्रयास किया उसके साथ उसी के ग्राम के दो युवकों पर 16 फरवरी 16 को दुष्कृत्य करके खेत में उसे बेहोशी की हालत में छोडक़र जाने का आरोप है। इनमें से एक आरोपी फिलहाल जमानत पर है जबकि दूसरा अभी जेल में ही है। ग्राम नयागांव में एक मजदूर परिवार की यह बच्ची अब भी काफी डरी हुई है। घटना के बाद उसकी हालत काफी गंभीर हो गई थी जिसे उपचार के लिए पहले यहां इटारसी के शासकीय अस्पताल में भर्ती किया था इसके बाद हालत गंभीर होने पर उसे उपचार के लिए भोपाल ले जाया गया था।
बच्ची 40 फीसदी जली है, डाक्टर से बात हुई है, वह खतरे से बाहर है। उसका उपचार चल रहा है। पुलिस जांच कर रही है। घटना का कारण जांच के बाद ही पता चलेगा।
अनिल शर्मा, एसडीओपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *