सतना। सतना में युवती के साथ दुष्कर्म और गर्भपात के मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के साथ एस सी एस टी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में मुख्य आरोपी नीरज पाण्डेय को बनाया है और गर्भपात करवाने वाली झोलाछाप महिला डॉक्टर सपना पाण्डेय को भी आरोपी बनाया है। फिलहाल सभी आरोपी फरार है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधिक्षक ने दो टीमों का गठन किया है।

गौरतलब है कि बुधवार को दुष्कर्म पीड़ित युवती जबरन करवाए गए गर्भपात के बाद मृत शिशु के शव के लेकर एसपी कार्यालय पहुंच गई थी। शहर के सिविल लाइन इलाके में दलित युवती का अपहरण कर उससे महीनों तक दुष्कर्म किया गया था बाद में युवती को शादी का झांसा देकर छोड़ दिया। इस बीच युवती पुलिस में शिकायत करने पहुंची तो एक से दूसरे थाने के बीच ही चक्कर काटती रही।

मंगलवार को दबंग ने युवती का जबरन गर्भपात करा दिया। बुधवार को जब युवती 5 महीने के भ्रूण को झोले में भरकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची तो यह नजारा देख वहां मौजूद सभी अधिकारी सकते में आ गए। एसपी ने मामले में फौरन जांच टीम गठित कर दी है।

शादी का झांसा देकर छोड़ा, लेकिन फिर उठा ले गए

पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर को बताया कि 5-6 महीने पहले आरोपी नीरज पिता संपत पांडे उसे जबरदस्ती पकड़कर अपने घर ले गया। वहां आरोपी लगातार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।

आरोपी के भाई धीरज व उसकी मां ने उसे यह बात किसी को न बताने की धमकी देकर शादी करवाने का आश्वासन देकर बाद में वहां से जाने दिया। इसके बाद 2 फरवरी को आरोपी नीरज अपने दो साथियों राजकुमार व विष्णु सिंह के साथ युवती को एक बार फिर उठा ले गया। इस बार नीरज 15 दिन तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।

जबरन करा दिया गर्भपात

पीड़िता मंगलवार को अपनी मां के साथ इलाज कराने जा रही थी। वहां धीरज, राजकुमार व दो अन्य लोग उसे व उसकी मां को जबरन गाड़ी में बिठाकर बिरला मार्केट स्थित एक नर्स के पास ले गए और वहां नर्स को रुपए देकर चले गए। उसे व उसकी मां को वहां रातभर रोके रखा गया और बुधवार को नर्स ने उसका गर्भपात कर दिया।

आरोपी देते रहे जान से मारने की धमकी

पीड़िता ने बताया कि उसने दबंगों के चंगुल से छूटने के बाद सबसे पहले हरिजन थाने में मामले की शिकायत की। वहां उससे कहा गया कि सिविल लाइन थाने जाओ। इसके बाद उसने 3 फरवरी और 10 मार्च को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी शिकायत थी। लेकिन इसके बाद भी संबंधित थाना पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया। इधर, आरोपी उसे लगातार जान से मारने की धमकी दे देते रहे।

इनका कहना है

पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। यदि आरोपी दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

– वीडी पांडे, सीएसपी, सतना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *