मुंबई। बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण ने कोरोना महामारी संकट के समय लोगों की मेंटल हेल्थ की समस्या को देखते हुये मेंटल हेल्थ हेल्पलाइन्स शेयर की हैं। दीपिका पादुकोण काफी समय से मेंटल हेल्थ के लिए काम कर रही हैं। दीपिका पादुकोण ‘लिव लव लाफ फाउंडेशन’ की संस्थापक भी हैं। देश भर में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर मेंटल हेल्थ की समस्याएं भी बढ़ रही हैं। दीपिका ने मेंटल हेल्थ हेल्पलाइन्स शेयर की हैं। दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है।
अपने पोस्ट में दीपिका पादुकोण ने वेरीफाइड मेंटल हेल्थ हेल्पलाइन्स शेयर किए हैं। दीपिका के पोस्ट में फोन नंबर और ईमेल आईडी भी दिए गए हैं। दीपिका पादुकोण ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘‘मैं और मेरी फैमिली को मिलाकर मिलियन्स में लोग बचे रहने के प्रयास में हैं, ऐसे में याद रखें कि इस मुश्किल वक्त में हमारा इमोशनल वेल बीइंग भी बेहद जरूरी है। ध्यान रखें, आप अकेले नहीं हो। हम सब एक साथ हैं, और सबसे जरूरी उम्मीद भी है।’’