भोपाल ! कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चुनौती दी है, कि वे अपने और मेरे शासनकाल की सीबीआई जांच करा लें। उन्होंने कहा, कि बेहतर तो, कि मुख्यमंत्री खनिज आवंटन मामलों की भी जांच कराएं, ताकि इस मामले में भी सच्चाई सामने आ सके। श्री सिंह ने व्यापमं मामले में नये खुलासे करते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया। श्री सिंह ने आज विधानसभा परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, कि विद्यार्थी परिषद के नेता रहे विष्णुदत्त शर्मा भी व्यापमं घोटाले में शामिल रहे। जिन्हें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से भाजपा ने छत्तीसगढ़ में सह संगठन मंत्री के ओहदे पर रखा गया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया, कि संघ के राष्ट्रीय पदाधिकारी सुरेश सोनी भी व्यापमं मामले में शामिल हैं। उन्होंने पुलिस मुख्यालय द्वारा संघ नेताओं और मुख्यमंत्री को क्लीन चिट दिए जाने की कड़ी आलोचना करते हुए कहा, कि मुख्यमंत्री ने अपनी दक्षिण अफ्रीका यात्रा से लौटते ही व्यापमं मामले की जांच कर रहे एसटीएफ अफसरों की बैठक बुलाई। यह कतई उचित नहीं था, क्योंकि एसटीएफ एक जांच एजेंसी के नाते ऐसे मामले की जांच कर रही है जिसकी आंच मुख्यमंत्री निवास तक भी पहुंची है। श्री सिंह ने कहा, कि व्यापमं का फर्जीवाड़ा उजाकर होने के बाद भी सरकार ने कई भर्ती परीक्षाएं व्यापमं से ही कराईं, जिससे सरकार की नियत को समझा जा सकता है।