NEW DELHI, INDIA – MAY 22: Congress General Secretary and Rajya Sabha MP Digvijay Singh addressing a press conference after the completion of one year of Modi Government at AICC on May 22, 2015 in New Delhi, India. Targetting the one-year rule of Modi government, Congress General Secretary said that while the Prime Minister is busy ‘beating drums’ and ‘playing violin’ from Japan to Monglia, a grave agrarian crisis of unprecedented scale plagues the farm sector. (Photo by Sonu Mehta/Hindustan Times via Getty Images)
भोपाल| मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान का अपने ही विधानसभा क्षेत्र में विरोध हो रहा है| जिसका सामना उनकी पत्नी साधना सिंह को करना पड़ा| पानी की समस्याओं को लेकर एक महिला ने साधना को जमकर खरी खोटी सुना दी| यह गुस्सा शिवराज के हिस्से का था जो साधना को झेलना पड़ा| इस पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने चुटकी ली है| उन्होंने कहा सीएम जरा हेलीकाप्टर से नीचे उतर कर लोगो के बीच जाएँ उन्हें सच्चाई पता चल जाएगी|

दरअसल, बुधनी विधानसभा क्षेत्र में साधना सिंह अपने पति शिवराज सिंह चौहान के लिए जनसम्पर्क करने पहुंची थी| जहां एक नाराज महिला ने साधना को जमकर सुनाई और कहा कि मैडम प्यासा मार दिया| यहां पानी नहीं मिलता| सिर्फ वोट मांगने के समय कहा जाता है सब हो जाएगा लेकिन बाद में कुछ नहीं होता| इस दौरान लोगों ने नाराज महिला को चुप भी कराने की कोशिश की, लेकिन उनकी नाराजगी इतनी थी कि वह लगातार बोलती रही| इस दौरान साधना भी असहज हो गई| मुख्यमंत्री के क्षेत्र में उनकी पत्नी के सामने हुए इस विरोध को कांग्रेस ने भी मुद्दा बनाकर इसे हकीकत बताते हुए प्रचार किया जा रहा है, वहीं बड़े नेता शिवराज पर हमला भी बोल रहे हैं|

मीडिया से चर्चा करते हुए दिग्विजय सिंह ने भी शिवराज पर तंज कस्ते हुए कहा सीएम जरा हेलीकाप्टर से नीचे उतर कर लोगो के बीच जाए, सच्चाई पता चल जाएगी। उन्होंने कहा बुधनी में मैने 11 दिन रात बिताई । लोग इतने नाराज है कि उनकी माने तो यहां मार्शल ला है। कुछ भी बोलने से मना किया जाता है। दिग्विजय सिंह ने शिवराज को सलाह देते हुए कहा सीएम बुधनी में बिल्कुल भी ना जाएँ, साधना की तरह ही जनता के गुस्से का सामना करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *