इंदौर। इंदौर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। देह व्यापार के लिए बांग्लादेश से इंदौर लाई गई 13 युवतियों को उसने मुक्त कराया है। इनमे कुछ नाबालिग युवतियां भी है। अवैध रूप से सीमा पार कराकर इन युवतियों से अनैतिक कार्य कराया जा रहा था। इस मामले में तीन महिला आरोपियों सहित दस सदस्यीय गैंग को गिरफ्तार किया गया है।

गत दिनों मुंबई की दो युवतियों द्वारा इंदौर के विजय नगर थाने पर आकर रिपोर्ट की थी कि उन्हें 16 सितंबर से थाना बाणगंगा क्षेत्र में स्थित एक फ्लेट में बंधक बनाकर रखा गया और हाथ पैर बांधकर कपड़े फाड़ कर मारपीट की गई सिगरेट लगाई गई तथा शारीरिक शोषण किया गया और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर डेढ़ लाख रुपये खाते में डलवा लिए।

प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए आईजी योगेश देशमुख, डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा प्रकरण में प्रभावी कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधीक्षक विजय खत्री को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिसके पालन में उनके द्वारा अति.पुलिस अधीक्षक इंदौर राजेश रघुवंशी तथा सीएसपी विजय नगर राकेश गुप्ता के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित की गई। इसके द्वारा आरोपी नवीन उर्फ सुरेश सिसोदिया उम्र 24 साल नि म.न. 33 सूर्यदेव नगर थाना द्वारिकापुरी इंदौर हाल 408 श्रीराम इन्क्लूड थाना बाणगंगा इंदौर, कुलदीप पिता ओकार चंद्रवंशी उम्र 23 साल नि शिव मंदिर के पास दिलावड रोड धार हाल फ्लैट 408 श्रीराम इन्क्लूड थाना बाणगगा इदौर, राजेन्द्र उर्फ राजा पिता बाबूलाल डाबर उम्र 25 साल नि राजपुरा कुटी तह महू जिला इंदौर हाल 408 श्रीराम इन्क्लूड थाना बाणगंगा इदौर तथा एक महिला आरोपिया को गिरफ्तार किया गया।
महिला आरोपिया ने पुलिस रिमांड में पूछताछ के दौरान बताया कि वह एक संगठित गैंग के माध्यम से जिसमें कई एजेंट जुड़े हैं बाहर से लड़कियां बुलाकर तथा यहां से लड़कियां भेज कर उनसे अनैतिक कार्य करवाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *