ग्वालियर। बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व की शनिवार को शहर में धूमघाम से मनाया। कई संगठनों ने चल समारोह निकाले तो वही जगह-जगह शस्त्रों व वाहनों आदि का पूजन किया गया। इस मौके पर लोगों ने एक-दूजे को शुभकामनायें भी दी। वहीं छत्री बाजार, डीडी नगर और थाटीपुर में देर रात को रावण के पुतलों का दहन किया गया। इससे पहले राम-रावण के युद्ध का चल समारोह भी निकला।
विजयादशमी के मौके पर आज सुबह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने शहर में 122 स्थानों से पथ संचलन निकाला। इसके बाद 13 स्थानों पर एकत्रीकरण के साथ शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया। संघ द्वरा इस बार बस्ती स्तर पर संचलन निकाले गए। वीरांगना लक्ष्मीबाई समाधि के सामने विवेकानंद नगर के समारोह को संबोधित करते हुए जिला कार्रवाह निरुपम निवासकर ने कहा कि संघ संस्कारों से समृद्ध समाज को संगठित करने का काम करता है। शाम को बजरंग दल ने नदी गेट स्थित सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में विशाल शस्त्र पूजन किया। इसके बाद चल समारोह निकाला गया। दशहरे के मौके पर शहरभर में वाहनों और कल-करखानों समेत औजारों व दुकानों पर भी पूजा की गई। लोग दिनभर अपने हथियारों और गाड़ियों की साफ-सफाई एवं पूजन में व्यस्त देखे गए। इसको देखते हुए फूलमालाओं और केले के पेड़ों की जमकर बिक्री हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *