दतिया । मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य मंत्री डाँ. नरोत्तम मिश्र ने स्थानीय मंडी दतिया में दो करोड़ रूपए लागत के 33/11 विद्युत उपकेन्द्र का शिलान्यास किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रजनी पुष्पेन्द्र रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह बुन्देला, कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह रावत, सीईओ जिला पंचायत संदीप माकिन, एसडीएम दतिया वीरेन्द्र कटारे, एसई विद्युत मंडल ग्वालियर अरूण शर्मा, महाप्रबंधक पीके शर्मा के अलावा अन्य अधिकारीगण तथा अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
मंत्री डाँ. नरोत्तम मिश्र ने उपस्थित जनसमुदय को संबोधित करते हुए कहा कि भरपूर बिजली देना हमारी सरकार की प्राथमिकता है इस विद्युत सबस्टेशन के स्थापित हो जाने से शहर को 10 वर्ष तक भरपूर बिजली मिलेगी और कोई समस्या नहीं रहेगी। उन्होंने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि दतिया में अनेक ऐतिहासिक काम हुए है जिनकी गवाह यह मंड़ी बनी है। किसानों को बीमे का भुगतान हुआ, भावांतर भुगतान योजना का पैसा बांटा गया, सूखा राहत तथा स्टेड़ियम में पार्थिव शिविलिंग निर्माण तथा सांस्कृतिक महोत्सव की साक्षी दतिया मंडी है। मध्यप्रदेश सरकार किसानों की भलाई के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। भीषण गर्मी को देखते हुए शासन द्वारा मंडी दतिया में टैन्ट, पानी, रेस्ट हाऊस की व्यवस्था के साथ गर्मी से बचाव के लिए निःशुल्क छांछ यानी मट्ठा वितरण का कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान राजू निचरेले तथा भरत यादव ने दतिया में जनसम्पर्क मंत्री डाँ. नरोत्तम मिश्र द्वारा कराये गए कार्यो का उल्लेख किया। गोविन्द ज्ञानानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सौभाग्य योजना में 96 प्रतिशत उपलब्धि के साथ दतिया नम्बर वन पर है। डीई विद्युत ने कहा कि इस स्टेशन के स्थापित हो जाने से मंडी एवं स्टेड़ियम उनाव रोड़ का क्षेत्र तथा शहर में भरपूर वोल्टेज के साथ बिजली मिलेगी। इसके पूर्व एक स्टेशन नई कलेक्ट्रेट के पास स्थापित हो चुका है। शहर के दोनो तरफ दो 33/11 केव्ही क्षमता के विद्युत सब स्टेशन बन जाने से शहर में बिजली ट्रिपिंग की समस्या समाप्त हो जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *