ग्वालियर। प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रने पार्थिव शिवलिंग निर्माण से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया। मुख्य कार्यक्रम 14 से 20 अगस्त तक रहेगा। प्रतिदिन आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। सोमवार 13 अगस्त को स्टेडियम ग्राउंड, दतिया से कलश यात्रा निकलेगी। पार्थिव शिवलिंग निर्माण का समापन 20 अगस्त को होगा और इसी दिन कांवड़ यात्रा भी निकलेगी।
जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र विभिन्न विकास कार्यक्रमों के भूमिपूजन और उद्घाटन कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। माँ पीताम्बरा की नगरी दतिया में पार्थिव शिवलिंग निर्माण और श्रीमद्भागवत कथा, महारुद्र यज्ञ महारुद्राभिषेक का कार्यक्रम प्रसिद्ध संत देवप्रभाकर शास्त्री दद्दाजी जी के सानिध्य में आयोजित किया गया है। डॉ. मिश्र ने शुक्रवार को दतिया स्टेडियम पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।