दतिया । भारत सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद एक दिवसीय दतिया प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने पीताम्बरा पीठ पर पूजा अर्चना की व स्थानीय सर्किट हाऊस पर बैठक ली। बैठक में कलेक्टर मदन कुमार, पुलिस अधीक्षक मंयक अवस्थी, अपर कलेक्टर आशीष कुमार गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया संदीप माकिन, एसडीएम दतिया क्षितिज सिंघल, संयुक्त कलेक्टर विवेक रघुवंशी, डिप्टी कलेक्टर वीरेन्द्र कटारे, मनोज प्रजापति, राकेश परमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अनिल पालीवाल, डीजीईएम अवस्थी, बीएसएनएल के संभागीय अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अधिकारियों की मीटिंग में निर्देश दिए कि दतिया में डिजीटल इंडिया को बढ़ावा दिया जाए। यह धार्मिक नगरी है यहां पर डिजीटल लेनदेन को भी बढावा दिया जाए। उन्होंने कलेक्टर मदन कुमार के प्रस्ताव पर दतिया पीताम्बरा पीठ के सामने डिजीटल साईन बोर्ड लगाने हेतु जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को निर्देश दिए।
कानून मंत्री द्वारा मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान बताया कि दतिया में 300 विस्तर का अस्पताल है। इस अस्पताल को हमारे विभाग द्वारा ई-अस्पताल में विकसित किया जाएगा। ई-अस्पताल से तात्र्पय है कि ग्रामीण क्षेत्र में बैठा हुआ व्यक्ति भी टेलीकान्फ्रेसिंग द्वारा जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञों की सलाह लेकर अपना ईलाज करा सकता है।