ग्वालियर। भिण्ड जिले के बरोही थाने से गिरतार किए गए एक फरार वारंटी हाथ की हथकडी खोलकर फरार हां गया।
मुरैना जिले का रहने वाला शातिर बदमाश रामप्रकाश सिंह अबैध हथियार रखने के मामले में पकडे जाने के बाद फरार चल रहा था। कल शाम को बरोही थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान उसे पकडा और हवालात में बंद कर दिया। लेकिन हवालात में गर्मी अधिक होने के कारण थाने के संतरी ने उसे हथकडी लगाकर हवालात से बाहर निकालकर थाना परिसर में बिठा दिया देर रात्रि को वारंटी रामप्रकाश सिंह हथकडी हाथ से निकालकर फरार हांे गया।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जेपी शाक्य ने बताया कि थाने से फरार हुए आरोपी को पकडने के लिए मुरैना जिले में कई स्थानों पर दविश दी गई है। आरोपी शीघ्र पकड लिया जाएगा।