भोपाल ! मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने रीवा जिले के एक थाना प्रभारी को जिंदा जलाने के प्रयास के मामले को गंभीरता से लेते हुए इस संबंध मे पुलिस अधीक्षक रीवा से दो सप्ताह मे रिपोर्ट तलब करने को कहा है। कार्यवाहक अध्यक्ष न्यायमूर्ति ए.के.सक्सेना ने पुलिस अधीक्षक को नोटिस भेज कर मुख्य रूप से यह पूछने के निर्देश दिए है कि किन परिस्थितियो में यह घटना घटित हुई। आरोपी को पकडने गए थाना प्रभारी के साथ कितना पुलिस स्टाफ था और उन सभी ने क्या कार्यवाही की और पुलिस किस प्रकार की तैयारी के साथ गयी थी। आयोग ने जानना जाहा है कि इस तरह की घटना न होने देने के संबंध मे पुलिस विभाग के क्या निर्देश है।
गत 30 जुलाई को रीवा जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के गौरी गांव के बरैया टोला मे एक जिला बदर आरोपी यज्ञभान तिवारी को पकडने गए शाहपुर थाना प्रभारी हनुमान प्रसाद तिवारी को आरोपियो ने घर मे बंधक बनाकर जिंदा जलाने का प्रयास किया था।