भिण्ड । भिण्ड जिले की मेहगांव में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एम. एल. दौलतानी को दुबारा आना महंगा सावित हो रहा है, दौलतानी पूर्व में भी मेहगांव के एसडीएम लंबे समय तक रह चुके है। सार्वजनिक बितरण प्रणाली में हो रही धांधली को रोक पाना अब उनके लिये टेडी खीर साबित हो रहा है। एक पखबाडे में उन पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली का काम करने बाले तेल माफियाओं ने दूसरी बार हमला किया है।
मेहगांव के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एम. एल. दौलतानी ने आज यहां बताया कि मेहगांव क्षेत्र में सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जुडे लोग प्रभावशाली है इसलिये खाधान्न का वितरण क्षेत्र में नहीं हो पा रहा है। जब खाधान्न और कैरोसिन की कालाबाजारी करने बालों पर शिकंजा कसा गया तो उन्होंने उनके ऊपर हमला करा दिया। दौलतानी ने बताया कि उन्होंने हमले की जानकारी कलेक्टर अखिलेश श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक अनुराग कुमार को लिखित में देकर सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराने की मांग की थी लेकिन एक पखबाडे के बाद भी उन्हें सुरक्षा गार्ड नहीं मिलने से उनकी जान को खतरा बढ गया है। एम. एल. दौलतानी ने कलेक्टर से कहा है कि उन्हें अगर कालाबाजारी रुकबाना है तो उन्हें सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराया जाये अन्यथा उनका अन्य तहसील में तबादला कर दिया जाये।
कलेक्टर अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि मेहगांव के अनुविभागीय अधिकारी को सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराने के प्रयास किये जा रहे है।