नई दिल्ली। TMC की प्रचडं विजय के संकेत के बाद ममता बनर्जी ने बगांल कि जनता से कहा कि यह केवल तृणमूल कांग्रेस की हि नही बल्कि पुरे बंगाल की जीत है, बंगाल के लोगों की जीत है। साथ ही ममता बनर्जी ने टीएमसी समर्थकों और कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि कोरोना की वजह से विजय जुलुस ना निकालें। कोविड-19 हमारी पहली प्राथमिकता  है। आपको बता दें कि, बंगाल में टीएमसी हैट्रिक जीत की ओर बढ़ती दिख रही है। वहीं, नंदीग्राम से ममता बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी को 1200 वोटों से हरा दिया है। बंगाल में टीएमसी अभी 200 से अधिक सीटों पर लीड कर रही है।   

नंदीग्राम सीट पर रोमांचक मुकाबले में  ममता बनर्जी का कब्‍जा   

        पश्चिम बंगाल की सबसे हाई प्रोफाइल सीट कहे जाने वाली नंदीग्राम में सीएम ममता बनर्जी ने जीत कर ली। बेहद रोमांचक मुकाबले में ममता बनर्जी ने 1,200 से बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी को पटखनी दी। यहां मुकाबला दो पुराने सहयोगियों के बीच था। सीएम ममता बनर्जी के सामने टीएमसी का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल हुए सुवेंदु अधिकारी थे। ममता बनर्जी ने सुवेंदु को चुनौती देने के लिए अपनी भवानीपुर सीट छोड़कर नंदीग्राम को चुना था। सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को कड़ी टक्कर दी लेकिन जनता ने ममता बनर्जी पर भरोसा जताया।    

विभिन्न दलों ने ममता बनर्जी को दी बधाई 

  पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के प्रचंड जीत की ओर बढ़ने के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बधाई दी। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध शाम चार बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस 208 सीटों पर आगे है, जबकि भाजपा 81 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। राज्य में विधानसभा की 294 सीटें हैं और बहुमत का आंकड़ा 148 है।  

  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने ममता को दि बधाई 

तृणमूल कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत देश के लिए भरोसा पैदा करने वाली है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ममता बनर्जी जी भारतीय लोकतंत्र को बरकरार रखने के लिए जिस तरह से बहादुरी से लड़ीं और तमाम बाधाओं के बावजूद जीत हासिल की, उसके लिए उन्हें बधाई। यह ऐतिहासिक जीत देश के लिये भरोसा पैदा करने वाली है। पश्चिम बंगाल की जनता के विवेक को आभार।’’

  आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा  

‘‘ममता दीदी को इस शानदार जीत की बधाई। क्या संघर्ष था ! पश्चिम बंगाल के लोगों को बधाई।’’

  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने भी ममता को दी बधाई 

  उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘इस शानदार जीत के लिये ममता बनर्जी को बधाई। हम इस चुनौतीपूर्ण समय में लोगों के कल्याण और महामारी से निपटने के लिए अपना काम जारी रखें।’’   

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ममता किे जीत पर कहा  

‘‘ पश्चिम बंगाल में भाजपा की नफ़रत की राजनीति को हराने वाली जागरुक जनता, जुझारू सुश्री ममता बनर्जी जी व टीएमसी के समर्पित नेताओं व कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई!’’ उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ‘‘ये भाजपाइयों के एक महिला पर किए गए अपमानजनक कटाक्ष ‘दीदी ओ दीदी’ का जनता द्वारा दिया गया मुंहतोड़ जवाब है। दीदी जिओ दीदी।’’

  तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डेरेक ओब्रायन ने कहा

‘‘दुनिया की सबसे विध्वंसक ताकत ‘मो-शा’ की भाजपा के खिलाफ लड़ने के बाद यह एक भावुक दिन है। यह बंगाल और भारत के लिए यादगार दिन है। कोरोना को देखते हुए हमें जिम्मेदारी के साथ जश्न मनाना होगा।’’

  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता शरद पवार ने ट्विटर पर  बनर्जी को बधाई दी

  उन्होंने ट्वीट किया,‘‘ ममता बनर्जी को उनकी शानदार जीत पर बधाई। आइए हम लोगों के कल्याण और सामूहिक रूप से महामारी से निपटने के लिए अपना काम जारी रखें। ’’ सुश्री बनर्जी के चुनाव अभियान के मास्टरमाइंड प्रशांत किशोर ने इस बीच एक न्यूज चैनल से कहा कि रुझानों से स्पष्ट हो रहा है कि तृणमूल कांग्रेस 200 से अधिक वोटों से जीतने की ओर अग्रसर है।

  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बनर्जी को शानदार जीत  पर बधाई दी

  केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ ममता दीदी को शानदार विजय पर बधाई, क्या लड़ाई है, पश्चिम बंगाल के लोगों को बधाई।’’

  शिवसेना के नेता संजय राऊत ने भी  बनर्जी को बधाई दी 

  उन्होंने कहा, ‘‘बंगाल की शेरनी को बधाई।’’ जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस को इसके शानदार प्रदर्शन पर बधाई देते हुये कहा कि लोगों ने ‘विध्वंसक और विभाजनकारी ताकतों’ को नकार दिया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *