अंकाराः गाजा सीमा पर इजरायली सैनिकों की गोलीबारी में 60 से अधिक फलस्तीनियों के मारे जाने के एक दिन बाद आज तुर्की विदेश मंत्रालय ने इजरायली राजदूत को तलब किया।
विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि तुर्की ने इस घटना का विरोध करने के लिए शुक्रवार को आर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक काओपरेशन के सदस्य देशों की बैठक बुलाई है। इसके अलावा अमेरिका और तेल अवीव में तैनात अपने राजदूतों से विचार-विमर्श करने के लिए उन्हें भी बुलाने पर विचार किया जा रहा है।