युवा भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को दक्षिण अफ्रीका केवल भारतीय बल्लेबाजों के लिए नेट गेंदबाज के रूप में ही नहीं बुलाया गया है, बल्कि घरेलू सत्र में शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें भविष्य की संभावना के रूप में भी देखा जा रहा है.
सैनी और मुंबई के शार्दुल ठाकुर को जोहानिसबर्ग में 24 जनवरी से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले यहां बुलाया गया है. भारत शुरूआती दोनों टेस्ट मैच गंवाकर सीरीज हार चुका है.
पीटीआई के मुताबिक टीम सूत्रों ने कहा, ‘सैनी को शामिल करना महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह तेज गेंदबाजी विभाग में रोटेशन और फ्यूचर एक्सपेरिमेंट को देखकर किया गया है.’
उन्होंने कहा, ‘उसके नाम पर हाल में चयन समिति की बैठक में चर्चा हुई थी और वह भारतीय टीम में जगह बनाने के करीब है. यह उसकी गेंदबाजी को परखने का मौका है. हो सकता है कि भविष्य में उसे टीम में शामिल किया जाए.’
सैनी ने रणजी सत्र में 30 से अधिक विकेट लिए. सेमीफाइनल में उन्होंने बंगाल की बल्लेबाजी को तहस नहस करने में अहम भूमिका निभाई थी. भारत सीरीज के आखिरी मैच के लिए रविवार से अभ्यास शुरू करेगा.