ग्वालियर। भिण्ड जिले की अटेर थाना पुलिस ने तीन हजार रुपए की इनामी महिला को गिरतार कर लिया है। पंचायत चुनाव के दौरान एक प्रहलाद बघेल की हत्या के मामले में वह आरोपी थी और घटना के बाद से ही फरार चल रही थी।
एसडीओपी अटेर चन्द्रभान सिंह तोमर ने बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान दैपुरा गांव में प्रहलाद बघेल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या में गांव की ही श्रीमती मिथिलेश भी आरोपी थी। घटना के बाद से वह फरार थी। श्रीमती मिथिलेश को आज उसके घर से पकड लिया गया है।