भोपाल। प्रदेश के 28 विधानसभा क्षेत्रों आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है फिर भी कई स्थानों पर मंत्रियों और चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों के रिश्तेदार, नजदीकी, समर्थक अफसर फील्ड में और चुनाव वाले क्षेत्रों में डटे हुए है। चुनाव लड़ रहे मंत्री तुलसी सिलावट के भाई सुरेश सिलावट और मंत्री विश्वास सारंग के रिश्तेदार अनूपपुर एसपी अभिषेक राजन सहित कई अफसरों को हटाने की मांग कांग्रेस ने की है। ऐसे में फील्ड में पदस्थ इन मंत्री, नेता, उम्मीदवारों के रिश्तेदार अफसरों पर तबादले की गाज गिर सकती है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी चुनाव आयोग कार्य जेपी धनोपिया ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीरा राणा को भेजी शिकायत में कहा है कि मंत्री विश्वास सारंग के नजदीकी रिश्तेदार अभिषेक राजन अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में एसपी के पद पर पदस्थ है। नियमानुसार चुनाव संचालन की अवधि में किसी भी मंत्री का रिश्तेदार विधानसभा चुनाव क्षेत्र में पदस्थ नहीं रह सकता है। वहीं कांग्रेस की ही एक शिकायत में सांवेर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गैर विधायक मंत्री तुलसीराम सिलावट के भाई सुरेश सिलावट और सुधा सिलावट प्राचार्य को हटाने की मांग की है।
सुरेश सिलावट कॉलेजोें के इंदौर संभाग के सबसे बड़े अधिकारी है और इंदौर संभाग के अतिरिक्त संचालक होने के साथ होलकर कॉलेज के प्राचार्य भी है जहां चुनाव की ट्रेनिंग होती है। राउ कॉलेज में उनकी पत्नी सुधा सिलावट प्राचार्य है। दोनों को सांवेर विधानसभा क्षेत्र से अन्यत्र हटाने की मांग की है।
इसी तरह जौरा विधानसभा क्षेत्र में थाना जौरा पहाड़गंज चिन्नौनी में थाना प्रभारियों की नियुक्ति करने एवं भाजपा प्रत्याशी सूबेदार सिंह राजौधा के रिश्तेदार उप निरीक्षकों कोग थाना प्रभारी पद से तत्काल हटाने की मांग भी कांग्रेस ने की है। जौरा विधानसभा क्षेत्र में पुलिस थाना जौरा, पहाड़गढ़ एवं चिन्नौरी में थाना प्रभारी के पद रिक्त रखकर उप निरीक्षक डीएस कुशवाह, धमेन्द्र गौर एवं जयदीप भदौरिया को थाना प्रभारी का चार्ज दिया गया है। ये जौरा में भाजपा प्रत्याशी के रिश्तेदार है।
शिवपुरी में तीन साल से जमे अखिल भारतीय सेवा के अधिकारी लवित भारती डीएफओ के पद पर कार्यरत है। उन्हें भी हटाने की मांग कांग्रेस ने की है। हाटपिपल्या में बागली के जनपद पंचायत सीईओ अमित कुमार व्यास और उपयंत्री धीरज कानूनगो हाटपीपल्या क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार मनोज चौधरी और उनके समर्थकों को सरकारी वाहनों से भ्रमण करवा रहे है और सड़क मार्ग का भूमि पूजन करवा रहे है। कांग्रेस ने इन्हें हटाने की मांग की है।