बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में तिहरे हत्याकाण्ड को लेकर सनसनी फैल गई। बैतूल में एक फैक्ट्री संचालक व 2 महिलाओं सहित तीन लोगों की निर्मम हत्या की गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को अपने कब्जे में लेकर आज गुरुवार को उनका अंतिम परीक्षण कराया गया है।
बैतूल के भग्गूढाना क्षेत्र के शंकरनगर में हुए तिहरे मर्डर में फर्नीचर व्यापारी, लिव इन में रह रही एक महिला व घर की नौकरानी की हत्या की गई थी। फर्नीचर व्यापारी नंदकिशोर मालवीय एक महिला फुलवा के साथ 15 साल से पति-पत्नी के रुप में रह रहे थे। एक महिला नौकरानी गीता भी उनके साथ रहती थी।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आनंद राय ने बताया कि बुधवार की रात्रि को जानकारी मिली कि शंकरनगर में एक मकान में हत्याएं हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पाया कि तीनों की धारदार हथियार से हत्या किए जाने की बात भी कही जा रही है। एफएसएल टीम भी जांच कर रही है।